“एसआईपी” क्या है सरल भाषा में जानकारी

जैसा कि हम “एसआईपी” क्या है और उसमें निवेश करने से पहले हम सिप (SIP) के बारे में जानकारी देना चाहते है क्योंकि जितना जानकारी सिप (SIP) के बारे में पता होगा तब सही सिप (SIP) में निवेश करके आप ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं ।
अब हम आपको सिप (SIP) के बारे में सही जानकारी बताने वाले हैं और सिप (SIP) के फ़ायदे और नुकसान दोनों के बारे में जानकारी देंगे।
सिप (SIP) एक “व्यवस्थित निवेश योजना” जिससे आपको निवेश करने में मदद मिलती हैं और सिप (SIP) में निवेश करके आप ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं ।
सिप (SIP) एक सरल एवं सही “निवेश” करने का तरीका है जिससे आपको निवेश करने में सहायक होता हैं और अपने भविष्य मे किसी भी योजना को पाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं जैसे – रिटायरमेंट प्लान कीजिए या बच्चे को पढ़ाई के लिए प्लान या घर खरीदने का प्लान कीजिए।
सिप (SIP) क्या होता हैं – यहएक “व्यवस्थित निवेश योजना” इसमें हर महीने पैसा इकट्ठा कर जमा कर सकते है  जितना पैसा आप जमा करेंगे उस पैैसेे मेंं आपको ग्रोथ मिलता है और आप का जमा किया हुआ पैसा बड़ा ही होगा
सीप (SIP) में जमा किया हुआ पैसा कहा जाता हैं
 एसआईपी का पैसा म्यूच्यूअल फंड कंपनी स्टॉक मार्केट में लगाते हैं वहां से मुनाफा कमाती है वह मुनाफा आपके लगाए हुए पूजी को बढ़ाती हैं म्यूच्यूअल फंड क्यों सही है इसकी भी चर्चा हम आगे करेंगे।
एसआईपी में कितना रिटर्न का उम्मीद कर सकते हैं।वैसे तो हम अगर 12 से 15 साल की एसआईपी करते हैं तब 18 से 20 परसेंट तक एवरेज रिटर्न मिल सकता है जो एक अच्छा रिटर्न माना जाता है इससे आपकी पूंजी में अच्छी खासी बढ़ोतरी नजर आएगी
एसआईपी के लिए कौन सा फल सबसे अच्छा है?अब हम बात करेंगे एसआईपी के लिए कौन सा फंड सबसे अच्छा होता है अब हमारी राय है की जब आपको 1 से 3 साल के लिए एसआईपी करनी है तब आप हाइब्रिड फंड का चुनाव कर सकते हैं 
अगर आपको 3 से 5 साल के लिए एसआईपी करनी है तब आप ब्लूचिप फंड में एसआईपी स्टार्ट कर सकते हैं ब्लूचिप फंड, शेयर मार्केट की टॉप 100 की कंपनी में निवेश करते हैं।
अगर आप का प्लान 5 से 7 साल का है तब आप मिडकैप में एसआईपी की शुरुआत कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा
और अगर आप 7 से 15 साल का प्लान कर रहे हैं तब आप ही स्मॉल कैप कंपनी में भी एसआईपी स्टार्ट कर सकते हैं जिसे स्मॉल कैप फंड कहा जाता है उसमें आपको ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना रहेगी।
एसआईपी में निवेश क्यों सही माना जाता हैएसआईपी में निवेश इसलिए सही माना जाता है सबसे पहले आप एक छोटा छोटा अमाउंट करके जमा कर सकते हैं फिर जमा किए हुए पूजी में एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और समय के अनुसार आपके पूजी में एक अच्छा मुनाफा मिलता है।
एसआईपी में निवेश करने से आप अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यह एक सबसे सरल और सुंदर बेहतरीन तरीका है एसआईपी में निवेश करना आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के बिजनेस में पार्टिसिपेट भी करेंगे उनका फायदा भी उठाएंगे।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started